Agra News: Rajrajeshwar Sahastrabahu Janmotsav procession started with grandeur in
News @ 2:30 pm on 8th November-2024
नईदिल्लीलीक्स…यूपी में निकाह के कार्ड हिंदू रीति-रिवाज से छपवाए। हिमाचल समोसा मामले की सीआईडी जांच। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पांचवें दिन भी हंगामा।
कार्ड पर श्रीगणेश और श्रीकृष्ण की तस्वीरें
अमेठी के गांव तिलोई के रहने वाले अल्लादीन के परिवार ने अपनी बेटी के निकाह के लिए हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी का कार्ड छपवाया है। कार्ड पर भगवान गणेश और श्रीकृष्ण की तस्वीरें होने के कारण यह वायरल हो रहा है।
आज है निकाह, गांववालों का दिल जीता
हालांकि, कार्ड में दूल्हा और दुल्हन और नाते-रिश्तेदारों के नाम मुस्लिम हैं, लेकिन देवी-देवताओं की तस्वीरें इसे एक खास पहचान देती हैं। 8 नवंबर की शादी के कार्ड पर पता भी लिखा है। ऐसा लिखकर मुस्लिम परिवार ने गांव वालों का दिल जीत लिया।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में थम नहीं रहा हंगामा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के 5वें दिन सदन शुरू होते ही अनुच्छेद 370 बहाली मामले पर जमकर बवाल हो गया। बारामूला लोकसभा सीट से सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों ने विधानसभा से बाहर निकाला। सदन में भारतीय जनता पार्टी भाजपा लगातार आर्टिकल 370 के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव का विरोध कर रही है।
सीएम की जगह सुरक्षाकर्मियों को बंट गए थे समोसे
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए लाए गए समोसे से जुड़ी एक हालिया घटना ने विवाद को जन्म दे दिया है। समोसे गलती से सीएम के बजाय उनके सुरक्षा कर्मचारियों के पास पहुंच गए।
सीआईडी जांच में गलती सरकार विरोधी बताई
मामले की सीआईडी जांच करवाई गई। अब जांच में इस गलती को ‘सरकार विरोधी’ काम करार दिया गया है। वहीं जांच की बात को कांग्रेस ने गलत बताया है।
सीएम के लिए आए थे समोसे और केक
दरअसल, सीआईडी हेडक्वार्टर में 21 अक्टूबर को एक समारोह में भाग लेने गए सीएम को परोसने के लिए समोसे और केक के तीन डिब्बे लाए गए थे। जांच रिपोर्ट के अनुसार, खाने की चीजें को-ऑर्डिनेशन की कमी के कारण सुरक्षा कर्मचारियों को परोस दी गई थीं।