आगरालीक्स…(25 October 2021 Agra News) नेशनल फर्टलाइजर्स लिमिटेड ने निकालीं 183 जॉब्स..असिस्टेंट जूनियर इंजीनियर, अटेंडैंट, मार्केटिंग रिप्रेजेंटैटिव और लोको अटेंडैंट के लिए नियुक्तियां…जानें पूरी डिटेल्स
नेशनल फर्टलाइजर्स लिमिटेड (NFL) ने नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती अभियान के तहत वर्कर, असिस्टेंट जूनियर इंजीनियर, अटेंडैंट, मार्केटिंग रिप्रेजेंटैटिव और लोको अटेंडैंट के पदों पर 183 नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.nationalfertilizers.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10/11/2021 है.
ऐसे करे आवेदन
1-NFL की आधिकारिक वेबसाइट nationalfertilizers.com पर जाए.
2-career टैब पर क्लिक करें .
3-अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. अब उस लिंक पर क्लिक करें जहां “Recruitment Non- Executives (Workers) in Marketing, Transportation and various Technical Disciplines- 2021” लिखा है.
4-एक फॉर्म खुलेगा उसे भरें.
सबमिट पर क्लिक कर आवेदन की फीस जमा करें.
5-अब अपने फॉर्म का प्रिंट निकाल लें .
योग्यता
इच्छुक उम्मीदवार को 10वीं व आईटीआई पास होना जरूरी है . कुछ पदों के लिए डिप्लोमा या बीएससी पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
18 से 30 वर्ष