Agra News : All India Under-19 Prize Money Hockey Tournament
Night Curfew start from 10 PM in Place of 9 PM in Agra & UP #agranews
आगरालीक्स .(News 11th July)..आगरा सहित यूपी में में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात नौ बजे से लग रहा है, इसलिए बाजार नौ बजे तक खुल रहे थे, अब रात 10 बजे से कर्फ्यू लगेगा और सुबह सात की जगह छह बजे तक ही रहेगा।
आगरा सहित यूपी में रात नौ बजे से सुबह सात बजे रात्रि कर्फ्यू लागू है, इससे बाजार सुबह सात से नौ बजे तक खुल रहे हैं। अब कोरोना के केस कम होने लगे हैं। ऐसे में रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय कम कर दिया गया है। अब रात नौ बजे की जगह 10 बजे रात्रिकालीन कर्फ्यू शुरू होगा और सुबह सात की जगह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा।
साप्ताहिक बंदी से लागू
अभी साप्ताहिक बंदी लागू है। बाजार सोमवार से शुक्रवार तक ही खोले जा रहे हैं, शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी में बाजार बंद हैं। व्यापारियों की मांग है कि दो दिन की साप्ताहिक बंदी समाप्त की जाए।