आगरालीक्स… आगरा में निखिल होम एसोसिएट के निदेशक शैलेंद्र अग्रवाल को खरीदारों के 16.87 करोड़ रुपये ना लौटाने पर भेजा जेल। रॉयल अपार्टमेंट के 200 फ्लैट कुर्क।
निखिल होम एसोसिएशन कें शैलेंद्र अग्रवाल और साला शैलेंद्र अग्रवाल दोनों निदेशक हैं। इनके खिलाफ 34 खरीदारों ने रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी में शिकायत दर्ज कराई थी, रेरा के आदेश पर 16.87 करोड़ रुपये वसूलने के लिए डीएम ने 34 रिकवरी सर्टिफिकेट बिल्डर के खिलाफ जारी किए थे। इसके बाद भी दोनों ने खरीदारों को रकम नहीं लौटाई।
अरेस्ट कर 14 दिन के लिए भेजा जेल
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने बुधवार को राजस्व संग्रह व बकायेदारी की समीक्षा की, गुरुवार को तहसीलदार रजनीश वाजपेयी ने दो आरसी राजीव कुमार और देवेंद्र शाही के मामले में 1.94 करोड़ रुपये बकाया वसूली करने के लिए निखिल होम के निदेशक को अरेस्ट करने के लिए आदइेश दिए। नायब तहसीलदार सुधीर गिरि व रजनीश रंधावा की टीम ने शैलेंद्र ग्रवाल को अरेस्ट कर दिया, तहसील सदर से 14 दिन के लिए जिला जेल भेज दिया गया। शैलेंद्र अग्रवाल के जीजा जिनका नाम भी शैलेंद्र अग्रवाल है की टीम तलाश कर रही है।
200 फ्लैट हो चुके हैं कुर्क
निखिल होम एसोसिएट ने एकता पुलिस चौकी के पास चमरौली में 125 फीट रोड पर 12 मंजिला निखिल पार्क रायल अपार्टमेंट बनाया था, जुलाई में 200 फ्लैट प्रशासनने कुर्क कर दिए थे।