आगरालीक्स…(16 May 2021 Agra) आगरा का एक ऐसा क्षेत्र. जहां कोरोना ने तेजी से पैर पसारे, लेकिन नियम, कड़ाई और अनुशासन से पिछले 7 दिन से नहीं मिला कोई संक्रमित..पढ़ें पूरी खबर
दूसरी लहर ने दयालबाग में भी पसारे पैर
कोविड-19 की दूसरी लहर ने सम्पूर्ण देश में हाहाकार मचा दिया जिस तेजी से इस बार यह संक्रमण सम्पूर्ण भारत में फैला है उसके कारण समस्त चिकित्सीय ढांचा ध्वस्त हो गया. अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं, बेड्स, दवाईयों, आक्सीजन की कमी से सम्पूर्ण शासन, प्रशासन जूझता हुआ दिखाई दिया. इस बार के संक्रमण ने अपने पैर दयालबाग़ में भी पसारने शुरू कर दिये थे. यहां पर भी करीब 35 कोरोना संक्रमित मिले. इसके अलावा दयालबाग के दो—तीन प्रोफेसर की भी इस संक्रमण से मौत हो गई. लेकिन दयालबाग़ प्रशासन ने समय रहते जागरुकता दिखाते हुए फौरन संक्रमण की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने शुरू कर दिये.
नियमों का पालन किया जरूरी
दयालबाग में मास्क, हेलमेट व सोशल डिस्टेसिंग का हर जगह कड़ाई से (अनिवार्य रूप से) पालन जारी है. काॅलोनी में निरन्तर सेनेटाइजेशन किया जा रहा है, साथ ही काॅलोनी वासियों की समुचित टेस्टिंग, ट्रैकिंग व ट्रीटमेन्ट का उचित प्रबन्ध किया गया. पाॅज़िटिव केसों को तुरन्त ही आइसोलेशन सेंटर एवं स्वास्थ्य लाभ केन्द्र में स्थानान्तरित कर उचित चिकित्सा सहायता प्रदान की जाती रही. स्वास्थ्य लाभ केन्द्र में सभी संक्रमित मरीज सुरत शब्द योग का निरन्तर अभ्यास करते रहे तथा सुबह व शम खुली हवा में श्रमदान एवं सेवा करते हैं, जिसके कारण बिना किसी जटिलताओं के इनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ.
एक सप्ताह से नहीं मिला कोई संक्रमित
आज इन्ही सभी सावधानियों का असर दिखने लगा है. पिछले एक सप्ताह यानी 9 मई से दयालबाग़ में कोई नया पाॅज़िटिव केस नहीं पाया गया. मीडिया प्रभारी आरके नैयर का कहना है दयालबाग में इस समय 4 या 5 कोरोना पॉजिटिव का इलाज चल रहा है जो कि होम आइसोलेशन में है. वो भी अब पूरी तरह से ठीक हैं.