आगरालीक्स …..आगरा के मल्टीप्लेक्स में छात्र छात्राओं के स्कूल यूनिफार्म में होने पर मूवी की टिकट नहीं दी जा रही है, स्कूल बंक कर आने वाले छात्र छात्राओं पर मूवी देखने पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में स्कूल का समय खत्म होने के बाद छात्र छात्राओं को टिकट दी जाती है।
आगरा में बडी संख्या में स्कूल के छात्र छात्राएं कक्षा बंक कर मूवी देखने के लिए सिनेमा हॉल में पहुंच रहे हैं। सुबह स्कूल जाने के बजाय छात्र छात्राएं मूवी देखने के लिए सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में पहुंच जाते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए मल्टीप्लेक्स में स्कूल यूनिफॉर्म में टिकट लेने पहुंच रहे छात्र छात्राओं को लौटाया जा रहा है। इस तरह के केस बढने पर सिनेमा हॉल में विवाद भी हो रहा है। इस पर छात्र छात्राओं को नियमों के बारे में बताया जाता है, उनसे कहा जाता है कि स्कूल के टाइम में पढाई करें और स्कूल की छुटटी होने के बाद ही मूवी देखें।
बेटे बेटियों पर नजर रखें परिजन
स्कूलों में पढाई का माहौल भी खत्म होता जा रहा है। इसके चलते छात्र छात्राएं बडी संख्या में स्कूल बंक करने लगे हैं। सुबह से ही छात्र छात्राएं रेस्टोरेंट और सिनेमाघरों के बाहर दिखाई देने लग जाते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के मामले बढने पर परिजनों को भी सचेत हो जाना चाहिए, उन्हें अपने बच्चों पर नजर रखनी चाहिए। बच्चों को बताना चाहिए कि मूवी देखना गलत नहीं है, लेकिन कॉलेज बंक कर मूवी देखने से पढाई का नुकसान होगा और बाद में परेशानी होगी।
मोबाइल और इंटरनेट का भी करें सीमित इस्तेमाल
पैरेटिंग एक्सपर्ट का कहना है कि हम अपने बच्चों को लग्जरी सामान खरीद कर दे देते हैं और समझते हैं कि अच्छे माता पिता हैं। जबकि बच्चों को अपने परिजनों का क्वालिटी समय चाहिए, जो वे नहीं दे पा रहे हैं। इसके चलते बच्चे मोबाइल और इंटरनेट के एडिक्ट हो रहे हैं, इसकी रोकथाम करने की जरूरत है।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment