अलीगढ़लीक्स… वैक्सीन नहीं लगवाई तो, शिक्षकों व कर्मचारियों को अगले महीने वेतन नहीं मिलेगा। डीएम अलीगढ़ चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है ज्ञकि कोविड-19 से बचाव हेतु अभियान चलाकर सभी को कोविड- 19 का टीकाकरण कराया जाना है, उक्त के संबंध में निर्देशित किया जाता है कि अधीनस्थ कार्यरत जिन शिक्षकों द्वारा टीकाकरण करा लिया गया है, उन सभी से शत प्रतिशत प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें तथा अन्य कर्मचारी व शिक्षकों द्वारा अभी तक कोविड-19 टीकाकरण नहीं कराया गया है, उनको निर्देशित करें कि वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा काम्पोजिट विद्यालय एलमपुर 45+ में उपस्थित होकर कोविड-19 का टीकाकरण अनिवार्य रूप से करा लें।

यदि शिक्षक कर्मचारी द्वारा कोविड-19 टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया जाता तो उनका अग्रिम माह का वेतन आहरण नहीं किया जाएगा।