नईदिल्लीलीक्स…आबूधाबी में खेले गए टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट में नॉर्दन वारियर्स ने दिल्ली बुल्स को आठ विकेट से हराकर चैंपियनशिप जीत ली। टूर्नामेंट का फाइनल काफी लो स्कोर का रहा।
नार्दन वारियर्स के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली बुल्स के बल्लेबाज वारियर्स के गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सके। पहले और पांचवे ओवर को छोड़ दिया जाए तो अनकी टीम के बल्लेबाज हर ओवर में आउट होते रहे। टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर 21 रन का रहा। दस ओवर में नौ विकेट पर 83 रन ही बना सके। जवाब में नार्दन वारियर्स की टीम के कप्तान पूरन और वसीम ने पारी की शुरूआत की लेकिन कप्तान के जल्द आउट होने के बाद बाद के बल्लेबाजों ने सधी हुई बल्लेबाजी की टीम ने दो विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को नौवें ओवर में प्राप्त कर लिया। वारियर्स की टीम ने इस टूर्नामेंट को दूसरी बार जीता है।
12 गेंदों में दो बल्लेबाजों ने बनाए अर्द्धशतक
टूर्नामेंट के लीग मैचों में टीम आबूधाबी के बल्लेबाज यूनिवर्स बॉस ने इस सीजन में 12 गेंदों में अर्द्धशतक बनाया। इसके बाद वारियर्स के वसीम मोहम्मद ने भी इतनी ही गेंदों में उसी दिन अर्द्धशतक बनाया।