नईदिल्लीलीक्स… भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पारी इंग्लैंड के 578 रन के विशाल स्कोर के सामने लड़खड़ा गई। बाद में पुजारा औऱ पंत ने विकेटों के पतझड़ को कुछ संभाला है। चाय तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं।
आस्टेरलिया की पहली पारी में जो रूट के शानदार दोहरे शतक 218, सिबली 87, बैन स्ट्रोक के 82 रनों की मदद से आज 578 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की लेकिन रोहित छह रन बनाकर 19 रन के स्कोर पर जौफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद गिल भी ज्यादा कुछ नही कर सके और 29 रन बनाकर 44 रन पर आउट हो गए। दो विकेटों के गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली मैदान में उतरे, उनसे पुजारा के साथ मिलकर पारी को संभालने की उम्मीद थी लेकिन डोम बेस ने विराट 11, और उपकप्तान रहाणे को एक रन पर आउट कर भारत का स्कोर 73 रन पर चार विकेट कर दिया। इसके बाद ऋषभ पंत मैदान में उतरे और तेज तर्रार पारी की बदौलत पुजारा के साथ चाय तक भारत के स्कोर को चार विकेट के नुकसान पर 154 तक पहुंचा दिया। पुजारा 53 रन और पंत 54 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर जमे हुए थे।