आगरालीक्स… नेशनल टेटिंग एजेंसी द्वारा जेईई मेन 2023 की परीक्षा कराने के लिए नोटिफिकेशन इसी सप्ताह जारी किया जाएगा।
जेईई मेन के दो सेशन होते हैं, पहला सेशन जनवरी और दूसरा अप्रैल 2023 में होगा। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम की तिथि का अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं।
इस सप्ताह जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एनटीए द्वारा जेईई मेन के लिए नोटिफिकेशन इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। दिसंबर में ही परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। जिससे जनवरी 2023 में परीक्षा करा दी जाएगी। इसके लिए तैयारी चल रही है। वहीं, दूसरा सेशन अप्रैल 2023 में होगा।