Monday , 24 February 2025
Home अलीगढ़ लीक्स Now 2000 liters of oxygen per minute production in JNMC # aligarh
अलीगढ़ लीक्सएजुकेशनटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Now 2000 liters of oxygen per minute production in JNMC # aligarh

अलीगढ़लीक्स… ( 1 August ) । एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज में प्रधानमंत्री केयर्स ;प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात स्थिति राहत कोष के माध्यम से स्थापित एक और उच्च क्षमता वाले ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन किया गया। यह संयंत्र तीसरी कोविड लहर की संभावना की पृष्ठभूमि में लोगों को और अधिक राहत प्रदान करेगा।

उच्च क्षमता वाले ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन

कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ;जेएनएमसी के जैदी ब्लॉक में एक समय में 200 से अधिक रोगियों के लिए प्रति मिनट 1000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करने में सक्षम संयंत्र का उद्घाटन किया।

ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि यह जेएनएमसी में प्रारंभ होने वाला दूसरा उच्च क्षमता वाला ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र है। यह रेस्पिरेटरी आईसीयूए पीडियाट्रिक वार्ड और आईसीयूए मेडिसिन वार्डए पल्मोनोलाजी वार्डए कोरोनरी केयर यूनिट और सीसीयू को आक्सीजन की आपूर्ति करेगा।

एक और प्लांट शीघ्र मिलेगाः कुलपति

उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स फंड के तहत एक और उच्च क्षमता वाला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के अगले तीन दिनों के भीतर जेएनएमसी में प्राप्त होने की उम्मीद है। एक सप्ताह में इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा।

जून में किया था उद्घाटन

प्रोफेसर मंसूर ने बताया कि जून में उद्घाटन किया गया पहला ऐसा आक्सीजन प्लांट जर्मनी से एएमयू के चांसलर डा० सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन और विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों की उदार भेंट के बाद आयात किया गया था।

तरल ऑक्सीजन की आत्मनिर्भर हो सकेंगे

डा० ओबैद ए सिद्दीकी; नोडल अधिकारीए ऑक्सीजन गैस प्लांट ने कहा कि यह संयंत्र तरल ऑक्सीजन पर हमारी निर्भरता को कम करेगा और ऑक्सीजन पैदा करने के मामले में हमें आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि इन ऑक्सीजन संयंत्रों के उद्घाटन के साथ जेएनएमसी के पास अब एक बार में लगभग 2000 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट उत्पादन करने की क्षमता है। इस तरह का तीसरा संयंत्र इन.हाउस ऑक्सीजन उत्पादन को और बढ़ाएगा।

यह रहे मौजूद उद्घाटन कार्यक्रम में प्रोफेसर राकेश भार्गव ;डीनए मेडिसिन संकाय प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी ; प्रिंसिपल जेएनएमसीद्धए प्रोफेसर हारिस मंजूर ;चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर एम एम सुफियान बेग ;प्रिंसिपल जेडएच कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और अध्यक्ष पूर्व छात्र मामलों की समिति प्रोफेसर मोहम्मद रिहान ;एमआईसीए बिजली विभाग और सभी उप चिकित्सा अधीक्षक भी उपस्थित थे।

Related Articles

एजुकेशन

Agra News: Scholarship cum entrance examination 2025 for students from class 2 to class 11 in JDN International School, Agra

आगरालीक्स…आगरा के JDN इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 2 से कक्षा 11 तक...

बिगलीक्स

Agra News Video : UP will be One trillion economy state says CM Yogi in Unicorn conclave in Agra #Agra

आगरालीक्स ..वीडियो …Agra News : आगरा में स्टार्टअप यूनिकॉर्न कान्क्लेव में सीएम...

कुंभ 2025बिगलीक्स

Pragraj News : Huge crowd of devotees & Jam last week end of Mahakumbh#Pragraj

प्रयागराजलीक्स…Pragraj News : महाकुंभ के आखिरी वीकएंड पर भीषण जाम, संगम के...

बिगलीक्स

Agra News : Three send to jail for comment on girl student going to home from college#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में कॉलेज से घर जा रहीं तीन...

error: Content is protected !!