डीईआइ ने इस सत्र से प्रवेश फॉर्म भरने की प्रक्रिया को ऑन लाइन कर दिया है। इच्छुक छात्र-छात्राएं संस्थान की बेवसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म की फीस भी ऑनलाइन जमा होगी। जो छात्र-छात्राएं ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर सकते, वे संस्थान से फॉर्म खरीद सकते हैं। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि तीस अप्रैल है। प्रवेश प्रक्रिया को सहज बनाने के लिए के लिए इस बार दो चरणों में फॉर्म भरे जाएंगे। संस्थान के अस्सिटेंट एनके दीक्षित ने बताया कि पहले चरण में स्नातक, परास्नातक और डिप्लोमा कोर्स के फॉर्म भरे जाएंगे। इस चरण के छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा 23 मई से 30 मई तक होगी। साक्षात्कार 25 जून के बाद होंगे। दूसरा चरण पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और मॉड्यूलर कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए है। इस चरण की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार 15 जुलाई के बाद होगा। छात्र-छात्राओं को संबंधित दस्तावेज 20 जून तक जमा करने हैं। प्रवेश फॉर्म सुबह दस बजे से तीन बजे तक तथा शनिवार को सुबह दस से एक बजे तक संस्थान द्वारा बनाए गए काउंटर से खरीदे जा सकते हैं।
डीईआइ में सत्र 2015-16 से कई नए डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होने जा रहे हैं। डिग्री कोर्स में बीए इन रिलीजियस स्टडी (ऑनर्स), बीए इन इंडियन सिविलाइनजेश (ऑनर्स), तथा बीए इन कॉग्निटिव साइंस(ऑनर्स) शामिल हैं। तीनों कोर्स के लिए तीस-तीस सीटें निर्धारित हैं। डिग्री कोर्स के अलावा दो साल का डिप्लोमा इन फार्मेसी तथा डिप्लोमा इन मल्टीपर्पज वेटरिनरी एंड लाइव स्टॉक असिस्टेंट शुरू किए गए हैं। डिप्लोमा कोर्स में बीस सीटें निर्धारित हैं। सर्टिफिकेट कोर्स में एक वर्षीय डिप्लोमा इन डेंटल असिस्टिंग आरंभ किया गया है।
Leave a comment