आगरालीक्स..अब आगरा में ही कराएं अपनी लग्जरी गाड़ी की बेस्ट सर्विस. JR AUTO XPERTS पर सर्विस सिर्फ 2300 रु. से शुरू. जानिए किस गाड़ी की सर्विस कितने में और कॉन्टैक्ट नंबर
नई गाड़ियां अब पहले से ज्यादा एडवांस हो गई हैं जो कि ईसीयू, फ्यूल सिस्टम, इग्निशन और इन—कार मनोरंजन सिस्टम्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से लैस हैं. ऐसे में अगर आप अपनी इन लग्जरी गाड़ियों की सर्विस कराना चाहते हैं तो आगरा में सिकंदरा सब्जी मंडी के पास JR AUTO XPERTS आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. आगरा के इस आथोराइज्ड सर्विस सेंटर पर सर्विस करवाना काफी किफायती और आसान हुआ है. यहां पर सबसे सस्ती सर्विस 2300 रुपये से शुरू है.
जानिए किस गाड़ी की सर्विस के क्या हैं रेट
छोटी गाडियां जैसे वैगन आर, आई 10, ऑल्टो, सेंट्रो की सर्विस करवाए मात्र 2300 रुपए में।
मीडियम गाडियां जैसे स्विफ्ट, डिजायर, होंडा सिटी, आई 20, वर्ना, बलीनो की सर्विस करवाए मात्र 2900 से शुरू।
लार्ज गाडियां जैसे स्कॉपियो, क्रेटा, इनोवा, बोलेरो, थार, एक्सयूवी 500 की सर्विस करवाए मात्र 4000 से शुरू।
लग्ज़री गाड़ियों जैसे ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज बैंस, मित्सुबिशी पजेरो, टोयोटा फॉर्च्यूनर , जगुआर, लैंड रोवर की सर्विस करवाए मात्र 8000 से शुरू।
ऑफर निर्धारित समय के लिए उपलब्ध।
अपॉइंटमेंट के लिए कॉल करे 9568009152, 9927093146 9927093144

JR AUTO XPERT पर आपको मिलती है जेनुइन स्पेयर पार्ट्स के साथ सारी गाड़ियों की सर्विस, डेंट पैंट की सुविधा इंश्योरेंस कंपनियों के द्वारा भी उपलब्ध हैं, अति आधुनिक ऑटोमेटेड हाई एंड मल्टी ब्रांड स्पेशलिटी वर्कशॉप के साथ उपलब्ध हैं।
JR AUTO XPERTS क्यों है जरूरी
आगरा में लग्जरी गाड़ियों की सर्विस के लिए यदि आप JR AUTO XPERTS पर जाते हैं तो यहां आप निश्चिंत होकर अपनी गाड़ी की साफ—सफाई करवा सकते हैं, क्योंकि यहां मौजूद मैकेनिक नई टेक्नोलॉजी को भली भांति समझते हैं. इससे आपके गाड़ी की रीसेल वेल्यू बढ़ जाती है. जब कोई सेकेंड हैंड कार खरीदता है तो सबसे पहले वो इंजन को देखता है और गाड़ी की सर्विस हिस्ट्री को देखता है. अगर आपके गाड़ी की सर्विस हिस्ट्री मेंटेन रहती है तो आपको भविष्य में बेचते समय अपने गाड़ी की अच्छी वैल्यू मिल सकती है.