आगरालीक्स…महंगाई की एक और जबर्दस्त मार, 50 रुपये बढ़े एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम..डीजल—पेट्रोल के दामों के बाद गैस के दामों में भारी बढ़ोतरी…आगरा में अब इतने का हुआ गैस सिलेंडर
महंगाई की मार
आम आदमी पर महंगाई की मार लगातार पड़ रही है. पेट्रोल और डीजल के दाम अभी तक के अपने उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं. पेट्रोल जहां 87 रुपये के आसपास हो गया है तो वहीं डीजल के दाम भी 79 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं. अब एक बार फिर से आम आदमी पर महंगाई का बोझ लादा गया है. रविवार रात से एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में एक साथ 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इस हिसाब से अब 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर आगरा में 782 रुपये का हो गया है.
फरवरी में अब तक 75 रुपये बढ़ गए दाम
एलपीजी गैस सिलेंडर पर इसी माह 75 रुपये की बढ़ोतर अब तक हो चुकी है. इससे पहले 4 फरवरी का 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और अब एक साथ 50 रुपये दाम बढ़ाए गए हैं. इस हिसाब से आम आदमी की रसोई का बजट बढ़ सकता है.