आगरालीक्स…आगरा के स्कूलों में एडमिशन स्टार्ट हो गए हैं. एडमिशन लेने वाले बच्चों की संख्या बढ़ी है. दो साल कोविड के कारण हो गए ठप…
आगरा के स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है. नये सेशन में एडमिशन लेने वाले बच्चों की संख्या काफी अधिक है. स्कूलों में सीट नहीं मिल पा रही है. इसका बड़ा कारण कोविड के कारण एडमिशन न लेना रहा है. लेकिन इस बार कोविड से राहत है तो पेरेंट्स हर सूरत में अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाह रहे हैं. ऐसे में स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया काफी तेज चल रही है.
दो साल तक पढ़ाई रही प्रभावित
बता दें कि वर्ष 2020 में जिन बच्चों की उम्र तीन साल या उससे अधिक हो गई थी उनके पेरेंट्स उस साल अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाह रहे थे लेकिन कोविड के कारण पूरा साल गुजर गया. पेरेंट्स ने डर के कारण अपने बच्चे का एडमिशन नहीं कराया. जब वर्ष 2021 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू ही होने वाली थी कि तभी कोरोना की दूसरी लहर के खतरनाक होने के कारण एक बार फिर से पेरेंट्स ने अपने बच्चों का स्कूल में एडमिशन नहीं कराया.
कोविड का डर खत्म
जिन वर्ष की वर्ष 2020 में उम्र 3 साल थी उन बच्चों का दो साल कोविड के कारण स्कूल में एडमिशन नहीं हो सका. ऐसे में अब इन बच्चों की उम्र 5 साल तक हो गई है. कोविड का डर भी लगभग खत्म हो चुका है ऐसे में पेरेंट्स उन्हें प्ले ग्रुप की जगह नर्सरी या एलकेजी में एडमिशन कराना चाह रहे हैं. इसके कारण बच्चों की संख्या काफी बढ़ी हई है. स्कूलों में एडमिशन तो मिल रहा है लेकिन बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण कई पेरेंट्स को मनचाहे स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन नहीं मिल पा रहा है.