Number of skin diseases increasing in winter
आगरालीक्स…सर्दी में बढ रही चर्म रोग मरीजों की संख्या. आगरा के जिला अस्पताल में रोजाना 150 मरीज पहुंच रहे.
बता दें रोजाना सर्दी अपना असर दिखा रही है. इस संबंध में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. बीएस यादव ने बताया जब से सर्दी बढ़ी है चर्म रोग के मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं. रोजाना करीब 150 मरीज जिला अस्पताल में आ रहे हैं. पहले दो चिकित्सक मरीजों को देख रहे थे. अब तीन चिकित्सक मरीजों को देख रहे हैं. मरीजों के शरीर पर लाल दाने की शिकायतें अधिक आ रही हैं. इसके अलावा ठंड से बच्चे भी परेशान हैं. बच्चों के आने की भी संख्या लगातार बढ़ रही है. अधिकांश बच्चों को बुखार और खांसी है. यह सब ठंड लग जाने के कारण होता है. इसके अलावा श्वांस के मरीज भी अधिक आ रहे हैं. पहले 10 से 15 मरीज आ रहे थे. अब 20 से 30 मरीज आ रहे हैं.