Nursery Admission in Agra : Interview of Parents & Child for admission in Missionary school #agra
आगरालीक्स आगरा के मिशनरी और कान्वेंट स्कूलों में नर्सरी में प्रवेश के लिए बच्चों के साथ मम्मी पापा का भी इंटरव्यू लिया जा रहा है। सवालों के बारे में जानें, तैयारी करने के बाद जाएं।
आगरा के सेंट फेलिक्स, सेंट कानरेडस, सेंट पाल्स, सेंट पैट्रिक्स, सेंट क्लेयर्स, सेंट जार्जेज में नर्सरी में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नर्सरी में प्रवेश के लिए अभिभावकों के साथ ही बच्चों का इंटरव्यू लिया जा रहा है। इसमें पहले मम्मी पापा से उनकी प्रोफेशनल लाइफ और परिवार के बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं। इसके बाद बच्चों से उनका नाम, सूरज, घास का रंग क्या है इस तरह के अन्य सवाल किए जा रहे हैं। प्रश्न इंग्लिश में पूछे जाते हैं इसलिए जवाब भी इंग्लिश में दिया जाए, यह अपेक्षा की जाती है।
इस तरह के पूछे जा रहे सवाल
Question for Parents
What’s Your Occupation For Father & Mother
Who is the Head of the Family
Who guide or teach Your child
Does your any of your child already study in the School
Question for Child
What’s Your Name
What’s Your Mother Father Name
What is the colour of Sun
What shines in the sky during the day?
Teacher saw some pictures and ask for colour
what is the colour of sky