श्रीमती विद्यावती जैन का निधन 9 मार्च को हो गया है। उठावनी आज 11 मार्च को श्री राधाक्रष्ण मंदिर नेहरू नगर में सुबह 10 से 11 बजे तक होगी। फर्म राजनरायण एंटरप्राइजेज
श्री जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल का निधन 9 मार्च को हो गया है। उठावनी आज 11 मार्च को श्री गंगराम नागर सरस्वती विद्या मंदिर चार से पांच बजे तक होगी। फर्म नेमी चंद ब्रोकर छत्ता बाजार
श्री मोहनलाल गुप्ता का निधन 9 मार्च को हो गया है। उठावनी आज 11 मार्च को हनुमान मंदिर लाल किले के पास तीन से चार बजे तक होगी।
श्री श्यामलाल का निधन 8 मार्च को हो गया है। उठावनी आज 11 मार्च को निज आवास वेस्ट अर्जुन नगर पर चार से पांच बजे तक होगी।
श्रीमती बबिता गोयल का निधन 9 मार्च को हो गया है। उठावनी आज 11 मार्च को विजय क्लब, विजय नगर कॉलोनी में तीन से चार बजे तक होगी। फर्म हीरालाल राजाबाबू मिठाई वाले
श्री विशन स्वरूप गोयल का निधन 9 मार्च को हो गया है। उठावनी आज 11 मार्च को सूर्य नगर मंदिर समाधि पार्क पर तीन से चार बजे तक होगी। फर्म एजी रीयल एस्टेट
उठावनी, शवयात्रा, पुण्यतिथि् प्रकाशित कराने हेतु संपर्क करें- 09627717171 (agraleaks.com 24#7 Agra based news portal)
(उठावनी, शवयात्रा न्यूजपेपर में प्रकाशित हुई हैं)
Leave a comment