आगरालीक्स.. आगरा में करोडपति बुजुर्ग दंपती रोते रोते रामलाल वृद्धाश्रम पहुंचे, उनकी चार कोठी है, बेटे बहू ने ताले लगा दिए हैं और घर से बाहर निकाल दिया है। बुजुर्ग दंपती ने एसएसपी से शिकायत की है, वे कानूनी कार्रवाई करना चाहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शाहगंज निवासी राजकुमार शर्मा और उनकी पत्नी गुड्डी को बहू और बेटों ने घर से बाहर निकाल दिया है, उनकी चार कोठी हैं, ये चारों कोठी राजकुमार शर्मा के नाम हैं। आरोप है कि बेटे की पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर घर से बेघर कर दिया है। कोठी पर ताले डाल दिए हैं।
एक बेटा और एक बेटी
राजकुमार शर्मा के उनके एक बेटा और एक बेटी है। उनकी शहर में चार कोठियां हैं। चारों को उनके नाम हैं। लेकिन बहू ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया। उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। इसकी शिकायत शाहगंज थाने में की। लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद एसएसपी से भी शिकायत की है। मीडिया से आश्रम संचालक का कहना है कि दंपति रोते-रोते आश्रम तक पहुंचे हैं। वे अपने बहू- बेटे के खिलाफ कार्रवाई कराना चाहते हैं।