Agra News: 11 doctors from Switzerland took training in treating
Omicron alert in Agra: Challans will be deducted for those who do not wear masks…#agranews
आगरालीक्स…(19 December 2021 Agra News) अलर्ट हो जाइए. आगरा में फिर से शुरू होने वाली है मास्क की चेकिंग. ओमिक्रॉन के अलर्ट पर लापरवाही नहीं चलेगी. इस दिन से सख्ती हो रही है शुरू….
आगरा प्रशासन ने दी चेतावनी
ओमिक्रॉन को लेकर खतरा बरकरार है. देश में तेजी से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमित मिल रहे हैं. देखते ही देखते देश में इनकी संख्या 150 होने वाली है. यूपी के गाजियाबाद में भी ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है, ऐसे में आगरा में इसको लेकर प्रशासन ने अभी से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. दिल्ली, एनसीआर के बाद गाजियाबाद में भी ओमिक्रॉन दस्तक दे चुका है. ऐसे में आगरा के प्रशासन ने लोगों से मास्क जरूर पहनने के लिए कहा है, ऐसा न करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी.
नए साल से शुरू हो जाएगी सख्ती
बता दें कि आगरा में इस समय लोग बिना मास्क के ही दिखाई दे रहे हैं. भीड़ भाड़ इलाका हो या फिर बाजार, शॉपिंग से लेकर रेस्टोरेंट तक में खानाखाने जाने वाले लोग बिना मास्क के ही जा रहे हैं. इसके अलावा दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहन चालक भी मास्क नहीं लगा रहे हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा आगरा में कोरोना पर राहत पाने के साथ ही इसमें छूट दी हुई है लेकिन अब ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद से प्रशासन ने फिर से सख्ती बरतने का मन बना लिया है. नये साल से मास्क की चेकिंग शुरू करदी जाएगी. डीएम प्रभु एन सिंह ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि फिलहाल शहर में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है लेकिन एनसीआर गाजियाबाद में ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में बचाव ही इलाज है. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है. ऐसा न करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी.
रोजाना एक हजार लोगों के कटेंगे चालान
आगरा प्रशासन के अनुसार आगरा में नए साल से मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू कर दी जाएगी. रोज एक हजार से अधिक चालान काटे जाएंगे. प्रशासन की इस सख्ती से क्रिसमस और नये साल की पार्टी में खलबली मच सकती है. प्रशासन ने सभी रेस्टोरेंट, होटल्स में होने वाली पार्टी में शामिल होने वाले लोगों से कहा है कि वो मास्क पहनकर ही कार्यक्रम में जाएं.