अलीगढ़लीक्स(चमन शर्मा)…. विगत 8 जून को थाना महुआ खेड़ा अंतर्गत रूस्तमपुर एलम निवासी कथा वाचक नवनीत पाठक के आवास पर कूमल लगा कर कपड़े, जेवर, वाद्य यंत्र, रूपए आदि चोरी कर ले गए। ईशनपुर चौकी प्रभारी अजेंद्र कुमार ने उसी दिन से सक्रियता दिखाई और चोरी का सुराग मिलते ही एक पकड़ा गया और अभी दो और फरार हैं।

गांव दीहौली निवासी महेश पुत्र राजेन्द्र पकड़ा गया है, जिससे एक जोड़ी पाजेब, एक कम्बल और एक वाद्य यंत्र बरामद किया गया है। दो अन्य दिनावली निवासी प्रेमपाल और सुजावली निवासी मुकेश अभी फरार है हैं। पकड़ा गया आरोपी महेश को न्यायालय ने जेल भेज दिया। फरार दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए दविश दी जा रही हैं।