आगरालीक्स… आगरा के डॉ भीमराव अंबेडकर विवि में चल रही बीएड काउंसिलिंग में फर्जी ड्राफ्ट लेकर छात्र पहुंच रहे हैं,एक छात्र और कॉलेज संचालक के खिलाफ तहरीर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंबेडकर विवि में बीएड काउंसिलिंग चल रही है। छात्रों को काउंसिलिंग फीस के 500 रुपये और कॉलेज फीस के लिए 5000 रुपये का ड्राफ्ट (वित्त अधिकारी लखनऊ विवि) देना है। दोपहर में विवि के कंप्यूटर सेंटर स्थित काउंसिलिंग सेंटर नंबर दो पर अभ्यर्थी मुकुल सिकदर रोल नंबर (42682146) पहुंचा। शैक्षिक दस्तावेजों की जांच के बाद अभ्यर्थी ने एक्सिस बैंक, गोवर्धन मथुरा के दो ड्राफ्ट (ड्राफ्ट संख्या 1165, 1154) जमा किए। ड्राफ्ट के पेपर को देख शक हुआ, ये दोनों की ड्राफ्ट की कलर फोटो कॉपी थी। चीफ प्रोक्टर प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मुकुल सिकदर ने पूछताछ में बताया कि उसे गिर्राज महाराज महाविद्यालय, गोवर्धन मथुरा द्वारा ड्राफ्ट दिए गए थे। कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित के निर्देश के बाद अभ्यर्थी और कॉलेज संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना न्यू आगरा में तहरीर दी गई है।