OPD Free for One Year in Anand Mangal Hospital, Agra on Rs 499 Membership Card #agranews
आगरालीक्स ..(Agra News 11th August)आगरा के आनंद मंगल हॉस्पिटल की अनूठी पहल, 499 रुपये में पूरे साल ओपीडी में देखा जाएगा, कार्ड को दिखाकर 365 दिन परामर्श ले सकेंगे।
आगरा के आनंद मंगल हास्पिटल कमला नगर में अनूठी पहल की है। फिज़िशन डॉ हेमंत बंसल (एमडी) और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ स्मिता राघव (डीएनबी) 499 रुपये में परामर्श कार्ड बनवाने वाले मरीजों को एक साल तक ओपीडी में परामर्श देंगी। 11 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने परामर्श कार्ड योजना का शुभारंभ किया।