Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Taj Mahal, Other Monuments & Market open on Saturday as Saturday Weekend shutdown evoke in Agra & UP #agranews
आगरालीक्स..(Agra News 11th August) आगरा में शनिवार को बाजार खुलेंगे, अब रविवार को ही लॉकडाउन रहेगा। ताजमहल आगरा किला सहित स्मारक भी शनिवार को खुलेंगे। रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।
कोरोना के केस कम होने के साथ ही आगरा सहित यूपी में शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी में राहत दे दी गई है। अब शनिवार को बाजार खोलने की अनुमति दे दी है। नई गाइड लाइन के तहत सोमवार से शनिवार तक सुबह छह से रात 10 बजे तक बाजार खुलेंगे, इससे पहले सोमवार से शुक्रवार तक ही बाजार खुल रहे थे।
रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी जारी
नए आदेश के तहत सोमवार से शनिवार तक बाजार खुलेंगे, पहले शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी थी लेकिन अब शनिवार की साप्ताहिक बंदी समाप्त कर दी गई है। मगर, रविवार को बाजार नहीं खुलेंगे, शनिवार की साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी।
तीन दिन बंद रहता था ताजमहल, अब शनिवार को खुलेगा
ताजमहल शुक्रवार को बंद रहता है, इसके बाद शनिवार और रविवार की साप्तहिक बंदी में ताजमहल पर्यटकों के लिए बंद रखा जाता है। इससे वीकएंड पर पर्यटक मायूस हो रहे थे। मगर, अब शनिवार को साप्ताहिक बंदी समाप्त कर दी गई है, ऐसे में शनिवार को ताजमहल के साथ ही अन्य स्मारक भी खुलेंगे। मगर, रविवार को स्मारक बंद रहेंगे।