OPD of Pediatric Intestinal, Liver and Gallbladder Specialist Dr. Mridul Chandra Das on 22nd August at Raghunath Medical Complex
आगरालीक्स…आगरा के रघुनाथ मेडिकल कॉम्पलेक्स में 22 अगस्त को बच्चों के आंत, लिवर एवं पित्ताशय रोग विशेषज्ञ डॉ. मृदुल चंद्र दास की ओपीडी, संपर्क करें 9812562915
आगरा में सेंट जॉन्स क्रॉसिंग बाग मुजफ्फर खां स्थित रघुनाथ मेडिकल कॉलेज में आज 22 अगस्त 2024 को बच्चों के आंत, लिवर एवं पित्ताशय रोग विशेषज्ञ डॉ. मृदुल चंद्र दास अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। शाम चार बजे तक वे मरीजों को परामर्श प्रदान करेंगे।