आगरालीक्स…वृंदावन में बांकेबिहारी कॉरिडोर बनने का विरोध. दुकानदारों बोले— #save vrindavan, चलवा दोगे बुलडोजर, बनवा लोगे कॉरिडोर, पर मत भूलो तुमसे ऊपर बांकेबिहारी है…
वृंदावन स्थित श्री ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पर शासन द्वारा कॉरिडोर बनाया जाना है. कॉरिडोर को लेकर सर्वे का काम भी पूरा हो चुका है. लेकिन इन सबके बीच बांकेबिहारी जी मंदिर के पास के दुकानदारों और लोगों की धड़कनें बढ़ना शुरू हो गई है और इसका कारण है उनके घर इस कॉरिडोर के दायरे में आना. नगर निगम और राजस्व विभाग की टीम ने यहां सर्वे किया तो कॉरिडोर के लिए श्रीबांकेबिहारी मंदिर सहित 341 भवन इसके दायरे में आ रहे हैं. सर्वे टीम ने इसकी रिपोर्ट भी पेश कर दी है.
व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
आज कॉरिडोर के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने सरकार का विरोध किया और हाथों में पोस्टर लेकर जमकर नारेबाजी की. वृंदावन के विद्यापीठ चौराहा पर दोपहर को सभी व्यापारी एक धर्मशाला में जुटे और यहां बैठक की गई. कॉरिडोर पर चर्चा की गई और आगे की कार्य योजना बनाई गई. इसके बाद सभी व्यापारी हाथों में बैनर लेकर विद्यापीठ चौराहा पर पहुंच गए. यहां पहुंचकर उन्होंने प्रस्तावित कॉरिडोर का विरोध करना शुरू कर दिया. उन्होंने चौराहे से मंदिर तक रैली भी निकाली और रास्ते में नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया.
हाथों में लिए बैनरों में व्यापारियों ने कहा कि कॉरिडोर तो बहाना है, कुंज गलियों को मिटाना है. इसके अलावा चलवा दोगे बुलडोजर, बनवा लोगे कॉरिडोर, पर मत भूलो तुमसे ऊपर बांके बिहारी है. बैनरों में उन्होंने #save vrindavan भी लिख रखा था.