आगरालीक्स…आदेश, स्वतंत्रता दिवस पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को आना होगा. एक सप्ताह तक किसी को नहीं मिलेगा अवकाश
जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सूचित किया है कि 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस सम्पूर्ण देश में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रम करीब एक सप्ताह तक चलते रहते हैं, जिसमें समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को भाग लेना अनिवार्य होता है।
अतः 14 अगस्त से 20 अगस्त तक समस्त अधिकारी/कर्मचारी जनपद मुख्यालय पर ही रहेंगे। इस दौरान किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत न किया जाये।