Oscar winner AR Rahman divorces wife Saira Banu after 29 years of marriage
मुंबईलीक्स… प्रख्यात संगीत निर्देशक एआर रहमान का अपनी पत्नी सायरा बानू से तलाक का फैसला। इमोशनल टेंशन से टूटी 29 साल पहले हुई शादी।
दोनों ने 1995 में की थी शादी, तीन बच्चे हैं
मशहूर सिंगर एवं ऑस्कर विजेता एआर रहमान और सायरा बानो ने साल 1995 में शादी की थी। दोनों के तीन बच्चे खतीजा, रहीमा और अमीन हैं। दोनों ने 29 साल तक एक दूसरे का साथ निभाया।
दोनों के वकील ने दी जानकारी, फिर रहमान का ट्विट
रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानू के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी दी। बाद में बीती रात एआर रहमान ने अपने तलाक की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया के जारिए की थी। दोनों के वकील का कहना है कि दोनों का रिश्ता इमोशनल टेंशन की वजह से टूटा।