Agra News: Dr. Narendra Malhotra gave new life to a female patient by removing her five kg tumor in Ujala Cygnus Rainbow Hospital…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में महिला मरीज की पांच किलो की रसाैली निकाल डाॅक्टर नरेंद्र मल्होत्रा ने दिया नया जीवन. आयुष्मान योजना के तहत उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल में आ रहे जटिल केस…
आयुष्मान जैसी योजनाएं वरदान साबित हो रही हैं। जब से इस तरह की स्कीमें आईं है तब से अस्पतालों में जटिल केस सामने आने लगे हैं। इसकी एक बानगी उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल में मंगलवार को देखने को मिली। यहां एक महिला मरीज की पांच किलोग्राम की रसाैली निकालकर जीवनदान दिया गया। ऐसे केस रोजाना आ रहे हैं।
उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल के एमडी एवं प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि आयुष्मान योजना, सीएम रिलीफ फंड और दीनदयाल फंड मरीजों को नया जीवन दे रहे हैं। पहले पैसे के अभाव में गंभीर से गंभीर बीमारी का लोग अपना इलाज नहीं करा पाते थे। चूंकि यह धन बड़े शहरों जैसे दिल्ली, जयपुर में इलाज के लिए नाकाफी होता था। वहां जाने आने, मेडिसिन और ऑपरेशन पर काफी पैसा खर्च हो जाता था। बाकी उन्हें अपनी जेब से खर्च करना पड़ता था। अब उन्हें योजना के तहत मिलने वाली राशि से ही अच्छा इलाज उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल में ही मिल रहा रहा है। उन्हें दिल्ली, जयपुर जैसे शहरों में जाने की जरूरत नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि जब से ये योजनाएं लागू हुई हैं, इस दाैरान जटिल केस अस्पताल में आ रहे हैं। हाल ही में एक महिला के पांच किलो की रसाैली निकाली गई। महिला 15 साल से पीड़ित थी। उसे योजना के बारे में जानकारी हुई तो उसने बड़े शहर की ओर रुख किया, जब उसे पता लगा कि वहां इलाज के लिए यह धन काफी कम है तो फिर वह यहां आई। ऑपरेशन के बाद महिला मरीज स्वस्थ है। सबसे ज्यादा मरीजों को स्वास्थ्य योजना का लाभ इसी अस्पताल में मिल रहा हैं। इस मामले में उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल मंडल में अव्वल है।