मुुुुंह बांधकर आए और फायरिंग कर हुए गायब
आगरा कॉलेज में दोपहर एक बजे बाइक पर दो युवक आए, उनके मुंह बंधे हुए थे। कॉलेज के गेट पर खडे होकर फायरिंग की, शिक्षक और कर्मचारी दौडकर गेट तक पहुंचे, तब तक युवक भाग गए।
बीकॉम के छात्र को पीटा, पुलिस लाइन के रहने वाले
सुबह फायरिंग करने वाले बाहरी युवकों ने आगरा कॉलेज के बीकॉम थर्ड ईयर के छात्र की पिटाई लगाई थी। ये दोनों पुलिस लाइन के बताए जा रहे हैं, एक का नाम लव कुमार और दूसरे का नाम केडी बताया गया है। पुलिस के साथ ही कॉलेज प्रशासन छानबीन में जुटा हुआ है।
Leave a comment