Agra News: Fogsi, the largest organization of gynecologists in Agra,
Over 1.84 lakh new corona infected, more than one thousand dead
नईदिल्लीलीक्स… ( 14 April ) । कोरोना की दूसरी लहर देश में बेकाबू हो चुकी है। व्यवस्थाएँ पूरी तरह ध्वस्त हो रही हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 1,84 372 केस सामने आए हैं।
इस अवधि में मृतकों का आंकड़ा भी एक हजार को पारकर 1027 पहुंच गया है।
महाराष्ट्र में आज से कर्फ्यू
इस बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने आज रात से 15 दिन के कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है।
महाराष्ट्र से मजदूरों का पलायन फिर शुरू
महाराष्ट्र से एक बार फिर मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है। दिल्ली और अन्य राज्यों से भी मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैं।दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने लोगों से जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने को कहा है।
सर्वाधिक नए केस वाले राज्य
1-महाराष्ट्र- 60,212,
2-उत्तर प्रदेश 17,963
3- दिल्ली 12,468,
4- मध्य प्रदेश- 8,993
5- कर्नाटक 8,878