
सोमवार को विवि के गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कुलपति प्रोपफेसर मोहम्मद मुजम्मिल ने बताया कि प्रदेश के राज्य विवि में पहला दीक्षांत समारोह अंबेडकर विवि, आगरा में आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही पहली बार पहल की जा रही है कि जिन स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा, उन्हें डिग्री भी दी जाएगी, डिग्री को विवि प्रशासन द्वारा फ्रेम करवाकर दिया जाएगा। समारोह में चार ट्राफी भी दी जाएंगी। इस दौरान कुलसचिव केएन सिंह, प्रोफेसर राजेंद्र शर्मा, पीआरओ डॉ मनोज श्रीवास्तव मौजूद रहे।
मंच पर नहीं बैठेंगे केंद्रीय मंत्री
विवि के 80 वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया विशिष्ट अतिथि थे, लेकिन इस बार उन्हें अतिथि के रूप में आमंत्रित नहीं किया गया है। समारोह की अध्यक्षता राज्य पाल राम नाईक करेंगे और मुख्य अतिथि नॉक के चेयरमैन डॉ डीपी सिंह होंगे, वे विवि के पूर्व छात्र रह चुके हैं और वे ही दीक्षांत भाषण देंगे।
मीनाक्षी की जगह आकांक्षा को मेडल
विवि द्वारा जारी की गई मेडल की सूची में बीकॉम का गोल्ड मेडल मथुरा के अमरनाथ कॉलेज की छात्रा मीनाक्षी गुप्ता के नाम पर दर्ज था, लेकिन अब यह मेडल अलीगढ के एसडी कॉलेज की छात्रा आकांक्षा को दिया जाएगा।
Leave a comment