आगरालीक्स ….आगरा के एक और बड़े बिल्डर को पैसे लेकर फ्लैट न देने पर पत्नी सहित अरेस्ट कर भेजा जेल। आगरा के बिल्डरों पर 50 से अधिक मुकदमे।
पुलिस के अनुसार, टीचर्स कॉलोनी जयपुर हाउस निवासी रिटायर सीएमओ डा. विमला सोलंकी ने 2018 में थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने आरोप लगाए थे कि 2012 में अनुपम ओकेरियन इन्फ्राटेक में छह फ्लैट खरीदे थे, चेक के आध्यम से भुगतान किया। बिल्डर ने तीन फ्लैट पर उन्हें कब्जा दे दिया लेकिन तीन फ्लैट उन्हें नहीं दिए किसी और को बेच दिए जबकि सभी छह फ्लैट का भुगतान कर दिया गया था।
बैंक से बिल्डर ने ले लिया लोन
डॉ. विमला सोलंकी ने पुलिस को बताया कि जब वह साइट पर गईं तो वहां सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का बोर्ड लगा हुआ था जानकारी करने पर पता चला कि फ्लैट पर लोन ले रखा है।
बिल्डर को भेजा जेल
इस मामले में अनुपम बिल्डर के मालिक राम अवतार अग्रवाल और उनकी पत्नी शशिबाला अग्रवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुए थे, थाना प्रभारी कमला नगर विपित गौतम ने बताया कि कमला नगर के बी ब्लॉक निवासी राम अवतार अग्रवाल और शशि बाला अग्रवाल के गैर जमानती वारंट तामील कराने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
आगरा के बिल्डरों के खिलाफ 50 से अधिक मुकदमा
बिल्डरों द्वारा आगरा में लोगों के साथ धोखाधड़ी बड़े स्तर पर की गई है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगरा में बिल्डरों के खिलाफ 50 से अधिक मुकदमे हैं। आधा दर्जन बिल्डिरों को जेल भेजा जा चुका है।