आगरालीक्स… आगरा में पुलिस ने सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल को आक्सीजन सिलिंडर की कालाबजारी के आरोप में पकड लिया, 20 सिलिंडर जब्त कर लिए, हंगामे और कालाबजारी की सूचना गलत होने पर छोड दिया गया।
आगरा में आक्सीजन की किल्लत है, आक्सीजन सिलिंडर ब्लैक किए जा रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा टास्क फोर्स गठित की गई है। टास्क फोर्स को सूचना मिली कि मां की रसोई, हाथी घाट पर एक गोदाम में 20 आक्सीजन के खाली सिलिंडर रखे हुए हैं। टास्क पफोर्स की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और 20 आक्सीजन सिलिंडर के साथ सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल मंटोला थाने ले आई।
थाने पर हुआ हंगामा
सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल को पुलिस द्वारा पकड कर थाने ले जाने की सूचना पर विधायक पुरुषोत्तम अग्रवाल सहित तमाम लोग पहुंच गए। मंटोला थाने पर जमकर हंगामा हुआ, भाजपा विधायकों ने एसएसपी से वार्ता की।
नितेश अग्रवाल को छोडा, सिलिंडर जब्त
हंगामे के बाद पुलिस ने नितेश अग्रवाल को छोड दिया। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि प्रशासन की टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि एक गोदाम में खाली आक्सीजन सिलिंडर रखे हुए हैं, इनकी अवैध रूप से बिक्री की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की, पूछताछ में नितेश अग्रवाल ने बताया कि सिलिंडर जरूरतमंदों को सिक्योरिटी मनी जमा करने पर दिए जा रहे थे, सिलिंडर बाहर से मंगाए गए थे। जांच में कालाबाजारी के लिए सिलिंडर रखने की पुष्टि नहीं हुई। इसलिए नितेश अ्ग्रवाल को छोड दिया गया, सिलिंडर को प्रशासन ने अपनी सुपुदर्गी में ले लिया है, इन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा।