आगरालीक्स…(2 December 2021 Agra News) आगरा में पीएसी जवान मिला कोरोना पॉजिटिव. दोनों डोज लग चुकी थीं. देश में ओमिक्रॉन के दो नये केस मिले.
देश में कोरोना को लेकर फिर से दहशत
देश में एक बार फिर से कोरोना को लेकर दहशत फैलना शुरू हो गई है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि देश में गुरुवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दो मरीज कर्नाटक में मिल चुके हैं. कोरोना का ये वैरिएंट काफी घातक बताया जा रहा है और संक्रमित करने की इसकी क्षमता पांच गुना अधिक है. विश्व के कई देशों में इसको लेकर दहशत बनी हुई है. अब भारत में भी इसकी एंट्री हो चुकी हे. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है.
आगरा में पीएसी जवान मिला कोरोना पॉजिटिव
आगरा में गुरुवार को चिंता की बात सामने आई. करीब 14 दिन बाद आगरा में कोरोना पॉजिटिव मिला है वो भी ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच में. आगरा में पीएसी जवान में कोरोना की पुष्टि हुई है. वह 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में तैनात है और आगराके दिगनेर के रहने का रहने वाला है. बताया जाता है कि वह छुट्टी पर आगरा आया हुआ था. छुट्टी खत्म होने के बाद उसने ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए आरटीपीसीआर की जांच कराई थी जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकला है. जवान के वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. उसके सम्पर्क में आए हुए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. बता दें कि आगरा में अब दो कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इससे पहले पौलेंड से आए एक व्यापारी में कोरोना की पुष्टि हुई थी.