Pakistan lost sweat in defeating Afghanistan before Asia Cup, won by barely one wicket in second ODI
नईदिल्लीलीक्स… एशिया कप से पहले पाकिस्तान का छूटा पसीना। अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे में दी कड़ी टक्कर। अंतिम ओवर में एक विकेट से मिली जीत।
एशिया कप से पहले श्रीलंका में वनडे सीरीज
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप से पहले श्रीलंका में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। एशिया कप के मैच संयुक्त रूप से पाकिस्तान और श्रीलंका में होने हैं, जिसे देखते हुए दोनों टीमों की तैयारियों को लेकर भी यह सीरीज अहम है।
अफगानिस्तान के गुरबाज ने ठोके 151 रन
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कल खेले गए दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान की टीम जीतते- जीतते हार गई। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 300 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें ओपनर गुरबाज ने 151 रन का योगदान दिया।
पाकिस्तान बीच में लड़खड़ाया, अंत मिली जीत
पाकिस्तान की टीम ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन 30 ओवर के बाद अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान पर हावी हो गई और उसके एक के बाद एक विकेट गिरने लगे। लेकिन एक छोर पर खड़े शादाब अहमद ने आखिरी ओवरों में पासा पलट दिया। पाकिस्तान को 49.5 ओवर में एक विकेट से जीत मिल सकी।