नईदिल्लीलीक्स (02nd October 2021 )… पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ का जर्मनी में निधन.
कई बीमारियों से जूझ रहे थे
पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ का आज देहांत हो गया। 66 साल के उमर शरीफ कई बीमारियों से जूझ रहे थे। शनिवार को जर्मनी में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर की पुष्टि पाकिस्तान के आटर्स काउंसिल के अध्यक्ष अहमद शाह ने की है।
वीडियो के जरिये वीजा देने की अपील की थी
बीती 28 सितंबर को उमर शरीफ की तबियत खराब होने के बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी स्थिति बेहतर होने के बजाय लगतार बिगड़ती गई। उमर शरीफ की खराब तबियत को लेकर देशभर के लोग तब परेशान हो गए, जब उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से विदेश जाकर इलाज करवाने के लिए एक वीडियो के जरिये वीजा देने की अपील की थी।
हर काम में बेमिसाल थे उमर
उमर शरीफ को अगस्त में हार्ट अटैक आया था। उनकी दो बाईपास सर्जरी कराई गई। पाक फिल्मों के बेहतरीन कॉमेडियन उमर फिल्म प्रोड्यूसर भी थे। सिनेमा में अपने बेमिसाल काम के लिए उन्हें तमगा ए इम्त्यिाज जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड से नवाजा गया था।
श्रद्धांजलि दी गई
भारत के कॉमेडियन कपिल शर्मा ने उमर शरीफ की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, अलविदा लेजेंड. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. जर्मनी स्थित पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद फैसल ने भी उनके निधन पर ट्वीट किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, बहुत दुख से बताना पड़ रहा है मिस्टर उमर शरीफ का जर्मनी में निधन हो गया। उनके परिवार और दोस्तों को हमारी संवेदना।