Paracetamol & Other medicine rate increase up to 12% from 1st April 2023
आगरालीक्स…… देश भर में दवाओं की कीमतें बढ़ गई हैं, नई कीमत की दवाएं एक सप्ताह बाद मिलने लगेंगी। इसमें पैरासीटामोल से लेकर एंटीबायोटिक इंजेक्शन शामिल हैं। इसके साथ ही इम्प्लांट के रेट भी बढ़ गए हैं।

नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अर्थारिटी ने जिन दवाओं के रेट निर्धारित कर रखे हैं उनके रेट में 12 फीसदी बढ़ोत्तरी के आदेश दिए हैं। इसके बाद एक अप्रैल से दवा कंपनियों ने दवाओं के रेट बढ़ा दिए हैं। हालांकि, अभी दवा की दुकानों पर बढ़े रेट की दवाएं नहीं पहुंची हैं।
नए स्टॉक में आएंगी महंगी दवाएं
दवा विक्रेताओं का कहना है कि मार्च वित्तीय वर्ष का अंत होता है, 31 मार्च तक दवा कंपनियों को आर्डर भेजे गए। इन दवाओं की सप्लाई अप्रैल में होगी, अप्रैल में जो दवाएं मिलेंगी वे अधिक रेट की होंगी। अप्रैल के मध्य से मरीजों को महंगी दवाएं मिलेंगी।