Agra News : Business activity start in single screen cinema hall #agra
आगरालीक्स …आगरा में बंद सिनेमा हॉल की भूमि पर कारोबार किया जा सकेगा, यूपी में 558 सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल है।

आवास विकास ने वर्ष 2017 में सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल की मल्टीप्लेक्स में बदलने की नीति लेकर आए थे, 31 मार्च 2020 को अवधि समाप्त हो गई। मगर, कोरोना काल के चलते सिनेमा हॉल मालिका इसका लाभ नहीं ले पाए। अब आवास विकास नई नीति लेकर आने वाला है।
सिंगल स्क्रीन में हो सकेगा कारोबार
इसके लिए आठ सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इसके तहत सिंगल स्क्रीन को मल्टीप्लेक्स में बदल सकते हैं। इसमें आयुक्त राज्य कर, मुख्य नगर नियोजक, सलाहकार आवास बंधु, फिल्म बंधु के प्रतिनिधि और सिनेमा आनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि को भी सदस्य बनाया गया है।