People crossing the river irrespective of their lives#agranews
आगरालीक्स…(19 May 2021 Agra) आगरा में जान की परवाह किए बिना नदी पार कर रहे लोग. वीडियो में देखिए कहीं इनकी लापरवाही न बन जाए जानलेवा
चंबल नदी में पैंटून पुल को बंद करने के कारण बाद में यहां से लोगों का आवागमन जारी है. पैंटून पुल के कई स्लीपर को हटा दिए गए हैं. अधिकारियों द्वारा इसका कारण कोरोना महामारी को बताया गया है. अधिकारियों का कहना है कि दो मई से पुल को बंद कर दिया गया है जिससे कि लोग ज्यादा संख्या में न आ पाएं. लेकिन इसके बावजूद आवागमन जारी है. लेकिन ये आवागमन जानेलवा है क्योंकि लोग नदी में कूदकर से पार कर रहे हैं. इनमें कई महिलाएं व बच्चों को भी देखा जा सकता है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि यहां तैनात पुलिसकर्मियों का आवाजाही रोकने के निर्देश दिए गए हैं.