आगरालीक्स…(30 October 2021 Agra News) इस महीने 21वीं बार बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम. आगरा में डीजल भी सौ रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंचा. जानिए लेटेस्ट रेट
आगरा में इतने हुए दाम
पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. लोगों का कहना है कि दिवाली तो पेट्रोल—डीजल की मन रही है. हर रोज दाम बढ़ रहे हैं. हमारी तो समझ में ही नहीं आ रहा है कि त्योहार मनाएं या फिर गाड़ी में ही पेट्रोल भरवाते रहें. अक्टूबर का महीना तो ऐसा आया है जिसमें अभी तक के दिनों में से सिर्फ 7 दिन ही ऐसे हैं जिसमें पेट्रोल और डीजल के रेट न बढ़े हों. यानी आज तक के 30 दिनों में से 23 बार पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़े हैं. शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल में 34—36 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी की गई है. धीरे-धीरे डीजल भी अपनी शतकीय पारी खेलने को बेताब दिखाई दे रहा है. महंगाई की ये मार है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. आगरा में अब पेट्रोल 105.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है तो वहीं डीजल 98 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
यहां सबसे ज्यादा महंगा
बात करें देश के अन्य शहरों की तो सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है. यहां पेट्रोल के रेल 121 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं. वहीं डीजल 112 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा अनूपपुर, परभणी, भोपाल और जयपुर में भी पेट्रोल 116 रुपये प्रति लीटर या उससे अधिक है.
अभी बढ़ते रहेंगे दाम
इधर तेल कंपनियों की ओर से लोगों को पेट्रोल और डीजल के दामों में किसी भी प्रकार की कमी का कोई अंदेशा नहीं है बल्कि आने वाले तीन से छह महीनों में पेट्रोल और डीजल के दाम 8 से 10 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के दाम इस समय करीब 85 डॉलर प्रति बैरल हैं. संभावना जताई जा रही है कि आने वाले तीन से छह महीनों में इसके दाम 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में वर्तमान कीमतों से 8 से 10 रुपये तक और महंगे हो सकते हैं.
- 30 October 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Diesel price in agra
- Latest Diesel price in AGra
- Latest petrol price in Agra
- Petrol and diesel prices hiked again: Diesel also reached close to 100 rupees per liter in Agra...#agranews
- Petrol price in agra