आगरालीक्स…आगरा में पेट्रोल—डीजल के दाम रिकॉर्डस्तर पर. इस माह में 7 बार बढ़ चुके हैं दाम..आगरावासी बोले—हद हो गई. अब तो 100 रुपये का पेट्रोल मालूम ही नहीं पड़ता.
डीजल—पेट्रोल में नहीं थम रही बढ़ोतरी
पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इस महीने के अभी तक 13 दिनों में पेट्रोल के दाम 7 बार बढ़ चुके हैं और इस दौरान करीब दो रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. वहीं डीजल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं और इनके दामों के थमने का कहीं से कोई आसार नहीं दिखाई दे रहा है. हालत ये है कि पिछले पांच दिनों में लगातार दाम बढ़े हैं. आगरा में इस समय पेट्रोल के दाम 86.98 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल के दाम 78.80 रुपये है.
महंगाई पर आगराइट्स गुस्से में
पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर आगराइट्स ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं. उनका कहना है कि अब तो हद हो गई. जानिए क्या कहते हैं लोग…
दयालबाग के रहने वाले जितेंद्र कुमार का कहना है कि समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर ये दाम कहां जाकर रुकेंगे. पिछले पांच दिन से लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. सरकार इस वृद्धि को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही है.
एक कंपनी में मार्केटिंग का काम देखने वाले आशीष का कहना है कि मुझको डेली 50 किलोमीटर तक की मार्केट कवर करनी होती है. कंपनी की तरफ से एकमुश्त ही पेट्रोल के लिए रकम दी जाती है. लेकिन अब तो अपनी जेब से ही खर्चा करना पड़ रहा है. पेट्रोल डीजल के दाम कम होने चाहिए.
सेल्समैन पवन दुबे का कहना है कि हद हो गई…दाम कम होने चाहिए लेकिन लगातार बढ़ रहे हैं. पहले 500 रुपये का पेट्रोल मैं 10 दिन तक कवर करता था लेकिन अब गाड़ी में 500 रुपये का पेट्रोल मालूम ही नहीं पड़ता. एक सप्ताह से पहले ही भरवाना पड़ता है.
डीजल का भाड़ा आटो चलाने वाले राकेश का कहना है कि हमारी गाड़ी डीजल की है लेकिन अब तो डीजल के दाम भी पेट्रोल के बराबर पहुंच रहे हैं. कुछ बचता ही नहीं. दिनभर मेहनत करो और पल्ले कुछ पड़ता नहीं.
8 स्टेट्स में 90 के पार है पेट्रोल के दाम
बात अगर आगरा से बाहर देश की अन्य मेट्रो सिटीज की हो तो देश के लगभग 8 स्टेट्स और लगभग 20 मेट्रो सिटीज में इस समय पेट्रोल के दाम 90 रुपये से ऊपर हैं. यही नहीं मुंबई, इंदौर, जयपुर जैसे शहरों में तो 100 रुपये के करीब पेट्रोल के दाम प्रति लीटर होने वाले हैं.