आगरालीक्स…आगरा में कुछ ही दिनों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार होगा. आज फिर बढ़े पेट्रोल—डीजल के दाम.. जानिए अब क्या है दाम
महंगाई की डबल मार
कोरोना महामारी के दौर में परेशान लोगों को महंगाई की डबल मार पड़ रही है. खाद्य पदार्थों के साथ—साथ पेट्रोल और डीजल के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. फिलहाल आगरा सहित देश में पेट्रोल डीजल के दाम इस समय रिकॉर्ड स्तर पर हैं और इनके कम होने की कोई उम्मीद भी नहीं दिखाई दे रही है. शनिवार को भी आगरा में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है. शनिवार को आगरा में पेट्रोल 34 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है तो वहीं डीजल के दाम 26 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं. आगरा में इस समय पेट्रोल 97.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है तो वहीं डीजल के दाम 90 रुपये प्रति लीटर क्रॉस कर गए हैं.
दो से तीन रुपये प्रति लीटर जल्द बढ़ेंगे दाम
इधर पेट्रोल डीजल के दामों में कमी होने का फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है. आने वाले दिनों में 3 रुपए तक पेट्रोल-डीजल महंगे हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर कच्चा तेल 80 डॉलर और डॉलर 75 रुपए तक पहुंचता है तो आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल 2 से 3 रुपए तक जा सकते हैं. भारत अपनी जरूरतों का 85% से अधिक कच्चा तेल आयात करता है.