Photo: Flames 2022 started at SN Medical College in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के एसएन में शुरू हुआ फ्लेम्स 2022. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मैराथन रेस भी हुई. जुम्बा, योग, नाटक, गीत और डांस भी हुए…देखें फोटोज
एसएन मेडिकल कॉलेज में आज वार्षिकोत्सव फ्लेम्स 2022 के सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता द्वारा किया गया. फ्लेम्स के अंतर्ग शहीद स्मारक से सनियर ब्वायज हॉस्टल तक मेडिकल छात्रों द्वारा मैराथन रेस का आयोजन किया गया. इस मैराथन रेस को प्रमुख अधीक्षक डॉ. ब्रजेश शर्मा, डॉ. रेनू अग्रवाल एवं डॉ. कमल भारद्वाज द्वारा हरी झंडी दिखाकर आरम्भ किया गया. मेडिकल के छात्रों द्वारा जुम्बा, योग, नाटक, गीत संगीत एवं नृत्य आदि कार्यक्रम पेश किए गए. इसी क्रम में विभिन्न खेल जैसे रस्साकसी एवं फैकल्टी टीमों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम में डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, डॉ. कामना, डॉ. दिव्या यादव, डॉ. केएस दिनकर, डॉ. जेपी शाक्या, डॉ. रिचा, डॉ. प्रीति भारद्वाज एवं डॉ. अलका गुप्ता इतयादि संकाय सदस्यों ने रस्साकसी खेल में प्रतिभाग किया. चिकित्सा शिक्षक एवं रेजीडेंट्स के मध्य क्रिकेट मैच हुआ, जिसमें डॉ. ब्रजेश शर्मा, डॉ. राजीव पुरी, डॉ. आशुतोष गुप्ता, डॉ. कमल भारद्वाज, डॉ. केएस दिनकर, डॉ. विपिन मंगल, डॉ. हिमांशु यादव, डॉ. मयंक अग्रवाल, डॉ. पवन गौतम, डॉ. आलोक मवार, डॉ. हरेंद्र यादव आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया. फ्लेम्स 2022 का आयोजन दिनांक 5 दिसंबर 2022 से 18 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा.



