Photo News: Children and women showed their talent by presenting dishes in an attractive and different style…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बच्चों और महिलाओं ने अपनी ‘पाक कला’ को किया प्रदर्शित. dishes को आकर्षक और डिफरेंट स्टाइल में किया पेश…देखें फोटोज
आगरा की संस्था Kisseagrase द्वारा हर माह कुछ अनोखा और आकर्षक आयोजन किए जाते रहे हैं. संस्था का उद्देश्य रहता है कि हर बार आगरा का कुछ नया पहले सामने लाया जाए जिससे आगरा के बच्चे और महिलाओं का टैलेंट लोगों को पता चल सके. संस्था की संचालिका सुरुचि शर्मा ने बताया कि इस बार का विषय था महिलाओं और बच्चों की “पाक कला” को उजागर करना. ऐसे में संस्था की ओर से एमजी रोड स्थित CHAMASKA ke पर इसका आयोजन किया गया.
आयोजन की ज्यूरी मोनिका लथूरा, होटल रेडीसन के शेफ संजू कुमार और puppet theatre की एकता गोयल रहीं. कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं ने अपने शानदार टैलेंट का प्रदर्शन किया. उन्होंने कई dishes को आकर्षक और डिफरेंट स्टाइल में किया. इस कार्यक्रम में स्नेह मंदबुद्धि के स्टूडेंट्स ने भी इसमे पार्ट लिया.
कार्यक्रम में गिफ्टिंग पार्टर्स Urban munchy, Setia cart, Shilpa masale, Hotel radison, Hotel The retreat रहे।
विजेताओं में हरलीन आहूजा, अंजली, जाग्रति ग्रोवर, सिमरन अवतानी, मानसी जुनेजा, वर्षा लालवानी रहीं तो बच्चों में बरसाना अग्रवाल, इधिका, श्रेया अग्रवाल, ईरा लालवानी रहीं.