आगरालीक्स…बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने फेयरवेल में मचाया धमाल. अपने डांस और टैलेंट से मोहा मन. छोटे-छोटे बच्चों को उपाधि मिली तो पेरेंट्स भी मुस्कुराए
आगरा के भावना एस्टेट स्थित एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में बचपन प्ले स्कूल ट्रांसयमुना कॉलोनी के बच्चों ने फेयरवैल समारोह में जमकर धमाल मचाया. अपने अलबेले डांस और अदाओं से बच्चों ने हर किस का मन मोह लिया. बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स भी यहां मौजूद रहे. छोटे-छोटे बच्चों को जब डिग्री देकर सम्मानित किया गया तो पेरेंट्स भी मुस्कुरा उठे.
कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं. मुख्य अतिथियों के रूप में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय से ब्रह्मा कुमारी मंजिरी दीदी, ब्रह्मा कुमारी आशु दीदी, मनीष अरोरा डायरेक्टर बचपन शास्त्रीपुरम, मोहित गर्ग डायरेक्टर बचपन भावना एस्टेट, दीप्ति चौहान प्रिंसिपल एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल आगरा उपस्थित रहे. कार्यक्रम में देशभक्ति, स्वास्थ्यवर्धक भोजन के प्रति जागृति, शारीरिक और मानसिक कसरत आदि पर प्रस्तुतियां रहीं. कुशल मंच संचालन दीपाली अग्रवाल और हनी साधवानी ने किया.
बचपन ट्रांस यमुना स्कूल की प्रिंसिपल सुशीला सिंह, टीचर्स नम्रता, सपना, जया, मानवी, मनीषा, रेनू, अंबिका, सुप्रिया, रोज़ी, रूमा, अंजलि आरना तथा विभोर के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा.