आगरालीक्स…आगरा के खाटू श्याम मंदिर में भक्तों ने खेली मेहंदी की होली. फाल्गुन उत्सव पर श्याम बाबा की भक्ति में डूबे श्रद्धालु…देखें फोटोज
प्रसाद के रूप में श्याम बाबा के नाम की मेहंदी पाने को हर भक्त ललायित था। सर्वप्रथम खाटू नरेश को अर्पित कर प्रसाद के रूप में सभी भक्तों को श्याम बाबा के नाम की मेहंदी का वितरण किया गया। सभी भक्तों ने श्याम बाबा के नाम की मेहंदी से हाथ रचाए। जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर में खाटू नरेश के संकीर्तन पर भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं ने फाल्गुन महोत्सव व मंदिर के स्थापना उत्सव के दूसरे दिन मेहंदी की होली का आयोजन उल्लास के साथ किया गया।
जगमग रोशनी से और रंग-बिरंगे फूलों से सजे मंदिर में आज खाटू के नरेश के दर्शन को हजारों भक्तों की मौजूदगी थी। खाटू नरेश का विशेष श्रंगार व फूल बंगले का भी आयोजन किया गया। अंत में आरती के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल ने बताया कि गुरुवार को शाम 7.30 बजे फलों की होली व फूल बंगले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, विकास गोयल, विपिन बंसल आदि उपस्थित थे।