Photo News: Fruits Holi took place in Agra’s Khatu Shyam temple today…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में रसीले अंगूरों से सजा खाटू नरेश का दरबार. खाटू श्याम मंदिर में आज हुई फलों की होली. देखें फोटोज. कल होगी टॉफी व चॉकलेट की होली
हरे-काले अंगूरों से सजे खाटू नरेश के दरबार में श्याम बाबा की एक छलक निहराने को हर भक्त व्याकुल था। आज जीवनी मंडी स्थित खाटू नरेश मंदिर में फलों की होली का आयोजन किया गया। जहां फूल बंगले से लेकर प्रसाद तक सब कुछ फलों का था। शाम सात बजे आरती के उपरान्त मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

जगमग रोशनी से सजे खाटू श्याम जी के मंदिर में दस दिवसीय फाल्गुन महोत्सव व स्थापना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन विभिन्न होली का आयोजन किया जा रहा है। आज फलों की होली के आयोजन में श्याम बाबा हरे-काले अंगूरों व रसभरी से सजे आकर्षक दरबार में विराजमान थे। प्रातः से ही श्याम बाबा के दर्शन को भक्तों का सैलाब उमड़ने लगा। संध्या काल में प्रारम्भ हुआ श्याम बाबा का कीर्तन देर रात तक चला।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल ने बताया कि सोमवार को मंदिर में टॉफी व चॉकलेट की होली का आयोजन किया जाएगा। फूल बंगला भी टॉफी व टॉकलेट का ही सजेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, विकास गोयल, विपिन बंसल, सुनीता मित्तल, अरुणा मित्तल, सीमा अग्रवाल, प्रीति बंसल, अनीता अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
