Agra News: Tremendous crowd on the last three days of Taj Mahotsav, Have to wait for hours. watch video…#agranews
आगरालीक्स…ताज महोत्सव के अंतिम तीन दिन जबर्दस्त भीड़. टिकट के लिए मारामारी. करना पड़ रहा घंटों इंतजार. देखें वीडियो
आगरा में ताज महोत्सव का आयोजन इस समय चरम पर चल रहा है. दो दिन से बॉलीवुड नाइट के आयोजन से यहां रौनक और जबर्दस्त हुई है. हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच लोगों को सबसे अधिक परेशानी टिकट को लेकर हो रही है. महोत्सव की टिकट पाने के लिए लोगों को घंटों इंतजार कर लाइन में लगना पड़ रहा है. शाम के समय यहां भीड़ का दबाव बहुत अधिक हो रहा है. हालांकि ताज महोत्सव की आधिकारिक वेबसाइट पर आनलाइन टिकट बुक करने के लिए क्यू आर कोड भी दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद विंडो से टिकट पाने के लिए लोगों की लंबी लंबी यहां लाइन देखी जा रही हैं. लोगों की मांग है कि महोत्सव के पास क्यूआर कोड लगाकर आनलाइन टिकट की व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे लोगों को परेशानी न हो. बता दें कि ताज महोत्सव की टिकट 50 रुपये है.
अंतिम दिन बालीवुड नाइट
ताज महोत्सव में आज सिंगर मैथिली ठाकुर का प्रोग्राम आयोजित हुआ है. मंगलवार को खेते खान का आयोजन है तो वहीं महोत्सव के अंतिम दिन 1 मार्च को सिंगर हर्षदीप कौर मुक्ताकाशीय मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगी.