Agra News: Agra Cantt Station became Eat Right Station…#agranews
Photo News: Two day culture carnival held in university regarding G20…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में स्टूडेंट्स ने बनाए मिलेट के कुकीज. जी20 पर चित्रकला, रंगोली और हुनर हाट में दिखा स्टूडेंट्स का टैलेंट…
डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय कल्चरल कार्निवाल g20 वसुदेव कुटुंबकम का भव्य शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर आशु रानी के द्वारा आज दिनांक 3 फरवरी को जे पी ऑडिटोरियम खंदारी परिसर में किया गया। दो दिवसीय इस आयोजन में पहले दिन चित्रकला रंगोली और हुनर हाट का आयोजन किया गया जिसमे छात्र-छात्राओं ने जी-20, देशभक्ति, वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर पर रंगों को कैनवास पर उकेरा। गृह विज्ञान की छात्राओं द्वारा हुनर हाट में मिलेट के बिस्किट, मिष्ठान, इडली आदि एवं राइट इट खेल आकर्षण के केंद्र रहे। साथ ही स्कूल ऑफ लाइफ साइंस और कंप्यूटर साइंस के छात्र-छात्राओं ने हुनर हाट में बढ़-चढ़कर भागीदारी की। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में 450 से अधिक प्रतिभागी छात्रों ने प्रतिभाग किया है, जिसमें आज रंगोली और चित्रकला विधाओं में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बना।

कुलपति ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए एक परिवार की भांति मिलजुल कर आगे बढ़ने का संदेश दिया और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम को करने के लिए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। वसुदेव कुटुंबकम की आगरा की थीम महिला सशक्तिकरण और बाल विकास पर उन्होंने सभी को ज्यादा से ज्यादा जागरूकता का प्रचार प्रसार करने के लिए प्रोत्साहित किया। कल्चरल कार्निवाल में संयोजक प्रोफेसर बी एस शर्मा व कार्यक्रम सचिव डॉ मोनिका अस्थाना ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला सशक्तिकरण व बाल विकास के मुद्दे को ध्यान में रखकर इस थीम पर ही कार्यक्रम का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है।

प्रोफेसर आर के अग्निहोत्री ने कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित किया और डॉक्टर नीलू सिन्हा ने जी-20 के मुद्दों पर प्रकाश डाला। प्रोफ़ेसर संजीव कुमार, प्रोफ ब्रजेश रावत, प्रोफ़ेसर संजय चौधरी, प्रोफेसर शरद उपाध्य, प्रोफेसर बिंदु शर्मा, इंजीनियर तरुण श्रीवास्तव, प्रोफेसर अनिल गुप्ता, प्रोफेसर मनु प्रताप सिंह, प्रोफेसर अचला, डॉ अर्चना, आदि उपस्थित रहे। कल इस कल्चर कार्निवाल का दूसरा दिन है जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन जे पी सभागार में किया जाएगा।
